India reached the shock after reaching Australia, the important player of the team, has fallen out ill before the first match, In Australia the first practice Session, Khalil Shared the photos of session. Khalil Ahmad tweeted on his official Twitter account: "The first practice session in Australia is complete, great weather here but I have got cold
ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारत को लगा झटका लगा है टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बीमार होकर पहले मैच से बाहर हो गए है, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए टीम के पहले प्रैक्टिस में जमकर प्रैक्टिस करने में जुट गए हैंखुद खलील ने ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ अपने पहले नेट सेशन की बात को साझा किया। खलील अहमद ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “ऑस्ट्रेलिया में पहला प्रैक्टिस सेशन पूरा हुआ। यहां पर बेहतरीन मौसम हैं लेकिन मुझे ठंडी लग गई है
#IndiaVsAustralia, #TeamIndia, #KhaleelAhmed